नौकरी दिलाने के नाम पर 62 हजार की ठगी
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी में सीनियर इंजीनयर पद से सेवनिवृत्ति हुए एक व्यक्ति को दूसरी संस्था में नौकरी दिलाने के नाम पर खुद को जॉब्सनाऊ डॉट कॉम का अधिकारी बताने वालों ने ठग लिया
फरीदाबाद। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी में सीनियर इंजीनयर पद से सेवनिवृत्ति हुए एक व्यक्ति को दूसरी संस्था में नौकरी दिलाने के नाम पर खुद को जॉब्सनाऊ डॉट कॉम का अधिकारी बताने वालों ने ठग लिया।
कंपनी के अधिकारियों ने उनसे विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने की प्रक्रिया के नाम पर कई बार में 62200 रुपए जमा करवा लिए और संपर्क समाप्त कर दिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। सीनियर इंजीनियर के मुताबिक वह 31 मार्च 2017 को एस्कॉर्ट्स एग्र्री मशीनरी से सेवानिवृत्त हो गए।
सेवानिवृत्ति के बाद भी नौकरी करने की इच्छा होने पर उन्होंने सितम्बर 2016 में ही नौकरी डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। कुछ दिन बाद उनके पास दिल्ली के लैंडलाइन से कॉल आई। कॉल करने वाले ने जॉब्स नाऊ डॉट कॉम के अधिकारी रोहित गुप्ता के रूप मे परिचय दिया। उसने उनके लिए टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्र्रा, जॉन डियरे, आदि कंपनियों में नौकरी होना बताया।
इसके बाद उसने कंपनी की सेवाएं लेने के लिए नामंकन कराने के लिए 42200 रुपए जमा करवाए। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं किया गया। उन्होंने वेबसाइट से पता लेकर जॉब्स नाऊ के पुणे महाराष्ट्र स्थित कार्यालय से संपर्क किया। कुछ दिन बाद उन्हें वहां फोन आया कि टाटा मोटर्स में उनके लिए नौकरी है। उसमें टैस्ट आदि देने के लिए उनसे ऑनलाइन 15000 रुपए जमा करवाए गए और ऑनलाइन टेस्ट लिया गया।
कुछ दिनों बाद उन्हें कंपनी की आराध्या नंदा नाम की अधिकारी ने फोन कर बताया गया कि वह टाटा मोटर्स के टेस्ट में फेल हो गए हैं। इसके बाद उन्हें दुबई की एक कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही गई। इसके लिए 26000 हजार रुपए जमा करवाने को कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस पर उनसे पासपोर्ट और दस्तावेजों के सत्यापन के नाम पर 6000 रुपए मांगे गए।
उनके मुताबिक उनके साथ कुल 62200 रुपए की धोखाधड़ी हुुई। एसएचओ सूरजकुंड थाना इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि साइबर सेल में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


