महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 62 मामले
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 62 मामले दर्ज किये गये

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 62 मामले दर्ज किये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया की सिर्फ औरंगाबाद में इस संक्रमण के 40 मामले दर्ज किये गये हैं, पांच लोगों की मौत हो चुकी है तथा 16 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 19 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
इसके अलावा अन्य 22 मामले इस क्षेत्र के अन्य सात जिलों में दर्ज किये गये हैं।
लातूर में आठ, हिंगोली में सात और उस्मानाबाद में तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा जालना जिले में दो लोगों का इलाज चल रहा है।
वहीं नांदेड़ और परभाणी जिले में इस जानलेवा विषाणु के एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं।
अब तक 4066 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से 3722 की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 282 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इनमें से 3670 के नतीजे निगेटिव आये हैं, जबकि 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इन जिलों में अब तक 28 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 29 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2954 लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है तथा 1313 लोगों को विभिन्न जगहों पर निगरानी में रखा गया है। वहीं 1581 लोग आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
इन जिलों में प्रवासी श्रमिकों के लिए 187 शिविर स्थापित किये गये हैं, जहां 17644 श्रमिक रह रहे हैं। प्रशासन इन लोगों को भोजन और चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया करा रहा है।


