Top
Begin typing your search above and press return to search.

बावनकेरा में 60 वां उर्स पाक 5 व 6 को

हजरत जाकीर शाह कादरी रहमुतल्लाह अलैह का 60 वां उर्स पाक बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां जारी है ।

बावनकेरा में 60 वां उर्स पाक 5 व 6 को
X

महासमुंद। हजरत जाकीर शाह कादरी रहमुतल्लाह अलैह का 60 वां उर्स पाक बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां जारी है । वर्षों से ग्राम बावनकेरा हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं आपसी सौहार्द्र का प्रतीक रहा है । यही वजह है उर्स पाक के मौके पर सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा के दरगाह में माथा टेकर दुआएं मांगते हैं ।

टेकराम सेन ने बताया कि अभी भी प्रतिदिन दूर दूर से लोग आकर बाबा के चौखट में शीश झुकाते हैं । उर्स के समय तो पूरे प्रदेश भर से लोगों का जमावड़ा देखते ही बनता है । पूरा गांव पार्किंग में तब्दील हो जाता है ।

गांव में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होता है । लाखों के तादात में श्रद्घालुओं का आगमन और भीड़ हजरत जाकिर शाह कादरी के प्रति अटूट श्रद्घा को प्रकट करता है । इस बार 5 एवं 6 फरवरी को उर्स मनाया जा रहा है । उत्तरप्रदेश किछौछा से पीर साहब, देहलवी से मुफ्ती साहब और मुम्बई महाराष्ट्र से अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल अनवर जानी का आगमन होने जा रहा है । उक्त जानकारी टेकराम सेन ने दी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it