Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र की 10 सीटों पर 60.52 प्रतिशत मतदान

 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मंगलवार शाम छह बजे तक 60़ 52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

उप्र की 10 सीटों पर 60.52 प्रतिशत मतदान
X

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मंगलवार शाम छह बजे तक 60़ 52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान पीलीभीत में 64़ 60 प्रतिशत हुआ। पिछली बार इस सीट के लिए 62़ 92 फीसदी वोट पड़े थे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया, "जो मतदाता मतदान केंद्रों पर छह बजे तक पहुंच चुके थे, उन्हें भी वोट डालने का अवसर दिया गया। इसके चलते मतदान एक-दो प्रतिशत तक बढ़ सकता है। तीसरे चरण के मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।"

लू ने बताया कि मुरादाबाद में 64़ 11, रामपुर में 60़ 00, सम्भल में 61़ 80, फिरोजाबाद में 58़ 80, मैनपुरी में 57़ 80, एटा में 59़ 90, बदायूं में 57़ 50, आंवला में 59़ 18, बरेली में 61़ 49 तथा पीलीभीत में 64़ 60 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

इस चरण की इन 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1़ 78 करोड़ है, जिनमें 96़ 20 लाख पुरुष, 81़ 89 लाख महिलाएं और 924 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ मतदेय स्थलों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, लेकिन जल्द ही उन्हें ठीक कर लिया गया अथवा उनकी जगह दूसरी मशीन लगा दी गई।

ईवीएम को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समाजवादी पार्टी के आरोपों नकार दिया। लू ने बताया, "रामपुर में मॉक पोल के दौरान आठ बैलेट यूनिट, सात कन्ट्रोल यूनिट और 21 वीवीपैट खराब हुए थे, जबकि मतदान के दौरान यह संख्या क्रमश: 18, 19 और 52 रही, जिसे तत्काल बदल दिया गया।"

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की सबसे कम शिकायत रामपुर क्षेत्र से रही।

उन्होंने बताया, "मतदान के दौरान मुरादाबाद के एक बूथ से कुछ लोगों के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आने के बाद वहां के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। इस मामले में मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है।"

लू के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 12128 मतदान केंद्र तथा 20120 मतदेय स्थल स्थापित किए गए थे। इनमें 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील रहे। 1989 मतदेय स्थलों पर डिजिटल और 1255 मतदेय स्थलों पर वीडियो कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा 2162 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

इस चरण में मतदान कार्य में इस्तेमाल की गई ईवीएम एवं वीवीपैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट 26,526, कन्ट्रोल यूनिट 23,352 तथा वीवीपैट 24,950 रही। इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया।

तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ ही आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जयाप्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

मैनपुरी में अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे गठबंधन प्रत्याशी मुलायम का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है। कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।

इस चरण का सबसे रोचक मुकबला फिरोजाबाद में है, जहां सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना चुके शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it