तेलंगाना में पांच वर्ष में 602 सरकारी आवासीय विद्यालय खुले
तेलंगाना सरकार ने पिछले पांच वर्ष में 602 आवासीय विद्यालय खोले।

हैदराबाद । तेलंगाना सरकार ने पिछले पांच वर्ष में 602 आवासीय विद्यालय खोले।
अनुसूचित जाति विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने राज्य भर में आवासीय विद्यालयों के निर्माण का फैसला किया है।
श्री ईश्वर ने बताया कि अब तक 602 आवासीय विद्यालय खोले जा चुके हैं जिनमें से 104 एससी, 52 एसटी, 204 अल्पसंख्यकों और 242 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हैं।
इन विद्यालयों में कुल 239749 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यालयों में अब तक 11785 कर्मचारियों की भर्ती की गयी है और इन पर प्रतिवर्ष 2243.46 करोड़ रुपये का खर्च होता है।
उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में नामांकन के लिए भारी प्रतिस्पर्धा चल रही है और परीक्षा परिणाम भी उत्साहजनक हैं। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो और आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे।


