चंदौली में दीवार गिरने से 60 वर्षीय मजदूर की मृत्यु
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को आज पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया है ।

चन्दौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली के अलीनगर इलाके के भरछा गांव में रविवार की देर रात आई तेज आंधी व बारिश से एक मड़ई की कच्ची दीवार गिर जाने से उसमें सो रहे 60 वर्षीय मजदूर नखड़ू चौहान की मलबे में दबकर मौत हो गई और एक बकरी भी घायल हो गई।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को आज पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया है ।
नखड़ू चौहान ने अपने मकान से सटे झोपड़ी बनायी थी। जिसकी दीवार कच्ची थी। रविवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य मकान में सो रहे थे। वहीं नखड़ू झोपड़ी में सोने चला गया। देर रात करीब डेढ़ बजे तेज आंधी व पानी से दीवार अचानक चारपाई पर सो रहे नखड़ू के ऊपर गिर पड़ी। मड़ई गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे जहां काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने नखड़ू चौहान को मलबे से बाहर निकाला।
आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे लेकर पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


