इस साल गन्ना किसानों को हुआ 60 फीसदी भुगतान : राणा
उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उनकी सरकार ने इस साल अब तक गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत यानि की करीब 19 हजार करोंड रुपए का भुगतान कर दिया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उनकी सरकार ने इस साल अब तक गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत यानि की करीब 19 हजार करोंड रुपए का भुगतान कर दिया है।
उन्होने पत्रकारों से कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में सरकार गन्ना किसानों के सुख दुःख का पूरा ध्यान रख रही हैं। सरकार जहां एक तरफ चीनी मिलों को चलवा रही हैं, वही दूसरी तरफ गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान भी करवा रही है। जिसके तहत इस वर्ष अब तक प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों द्वारा चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत यानि की करीब 19 हजार करोंड रुपए का भुगतान कर दिया है।
श्री राणा ने कहा कि सरकार ने पिछले साल 35 हजार 998 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा गया था, जिसका शतप्रतिशत भुगतान सरकार ने गन्ना किसानों को कर दिया है।
उन्होने कहा कि बीते चार वर्षों में 45.44 लाख से अधिक गन्ना किसानों को राज्य सरकार ने 1,33,180 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।


