Begin typing your search above and press return to search.
चंडीगढ़ में 60 बसों को दिखाई गई हरी झंडी
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने आज चंडीगढ़ शहर के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयूू) की 40 इलेक्ट्रिक बसों और 20 लंबी दूरी की एचवीएसी बसों को हरी झंडी दिखाई

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने आज चंडीगढ़ शहर के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयूू) की 40 इलेक्ट्रिक बसों और 20 लंबी दूरी की एचवीएसी बसों को हरी झंडी दिखाई।
लंबी दूरी की अंतरराज्यीय बसें चंडीगढ़ से पठानकोट, बटाला, फतेहाबाद, अमृतसर, अबोहर, कटरा, मनाली, लुधियाना, शिमला, जयपुर, झज्जर और हरिद्वार के लिए हैं। यह नयी एचवीएसी बसें ताजा उत्सर्जन मानदंडों अर्थात बीएस-6 की बसें हैं।
शहर के लिए 40 इलेक्ट्रिक बसें केंद्र की तरफ से मंजूर 80 बसों का हिस्सा हैं, जिनमें से पहले चरण में 40 बसों को पिछले साल नवंबर में शुरू किया गया था।
Next Story


