6.2 टन कोकेन कोलंबिया पुलिस ने की जब्त
कोलंबिया पुलिस ने बैरेंक्विला बंदरगाह से 6.2 टन कोकेन जब्त की है। यह खेप स्पेन जाने वाली थी
बैरेंक्विला (कोलंबिया)| कोलंबिया पुलिस ने बैरेंक्विला बंदरगाह से 6.2 टन कोकेन जब्त की है। यह खेप स्पेन जाने वाली थी। रक्षा मंत्री लुईस कार्लोस विलेगस ने रविवार को संवाददाताओं के बताया कि यह मादक पदार्थ आपराधिक समूह क्लान डेल गोल्फो से शनिवार को जब्त किया गया। इसे स्पेन के बंदरगाह एलगेसिरास भेजा जाना था।
समाचार एजेंसी एफे ने लुईस के हवाले से बताया, "कोकेन की यह खेप रद्दी की धातु में थी। यह देश में पकड़ी गई तीसरी सबसे बड़ी खेप है।"विलेगस ने कहा, "यह एक स्थानीय खुफिया अभियान था, जिसके तहत आपराधिक संगठनों को बड़े झटके लगे हैं।"
उन्होंने बताया कि इस साल के शुरुआती तीन महीनों में प्रशासन ने 103 टन कोकेन जब्त की है।उन्होंने बताया कि यह जब्ती एल मोचो नाम के शख्स को पकड़े जाने के बाद हुई, जो क्लान डेल गोल्फो संगठन का खास शख्स है।कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस ने ट्वीट कर पुलिस को इसकी बधाई दी।


