कोलार की नहर में डूबने से 6 युवकों की मौत
राजधानी से दोस्त का जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे 6 युवक कार सहित कोलार की नहर में डूब गए। इनकी कार 40 फीट की ऊंचाई से गिर गई

भोपाल। राजधानी से दोस्त का जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे 6 युवक कार सहित कोलार की नहर में डूब गए। इनकी कार 40 फीट की ऊंचाई से गिर गई। हादसे का पता सोमवार को सुबह उस समय लगा, जब लोगों ने यहां फंसी कार देखी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला, जिसमें सभी 6 युवकों के शव थे। मृतकों में 4 युवक भोपाल निवासी बताए गए हैं, जबकि एक युवक रीवा और एक रायसेन का है।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर राजधानी भोपाल से जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 6 युवक कार एमपी 04 टीजे -1548 से कोलार के लिए निकले थे। रविवार-सोमवार की रात उनकी कार मोड़ पर कोलार डेम के फिल्टर प्लांट के पास पीएचई इंटेकवेल की नहर में करीब 40 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में कार मे सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई। पुलिस को इसका पता सोमवार को सुबह उस समय लगा, जब स्थानीय लोगों ने नहर में गिरी कार और उसमें फंसे शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए कार को नहर से निकलवाया। इस दौरान कार सवार सभी युवकों की मौत हो चुकी थी और उनके शव एक-दूसरे में फंसे हुए थे। इसके कारण शवों को काफी मुश्किल के बाद निकालकर बिलकिसगंज अस्पताल में पहुंचाया गया। इसके साथ ही उनकी जेब में रखे परिचय पत्र के आधार पर शवों की शिनाख्ती की गई।
मृतकों की शिनाख्त आकाश पिता संतोष कुमार गुप्ता (24) निवासी बिजली कालोनी आनंद नगर भोपाल , पंकज पिता छगनलाल साहू (27) निवासी ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल, रंजीत पिता स्व अशोक साहू (28) शिवनगर आनंद नगर भोपाल, गौरव पिता जगदीश साहू (24) ग्राम गुदावल जिला रायसेन हाल सहकारी बैंक के पास भोपाल ,अभिजीत पिता राधेश्याम राठौर (28)कटारा हिल्स भोपाल और रजनीश पिता शिथिधार पटेल (27) एनएच -7 पटेल न्यू कालोनी रीवा के रूप में हुई। इस पर उनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही बिलकिसगंज अस्पताल से शवों को पोस्टमार्टमके लिए सीहोर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत का कारण फेफड़ों में पानी भर जाना बताया। साथ ही कार के काफी ऊंचाई से गिरने के कारण युवकों के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
तेज होगी कार की रफ्तार : एएसपी
सीहोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने संभावना जताई कि हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होगी और नियंत्रण खो देने की वजह से कार उक्त नहर में जा गिरी। इसी कारण कार में सवार युवकों को चोट लगी होगी और उन्हें कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला होगा। इन लोगों ने शराब पी थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है। कार से जन्म दिवस मनाने में काम आने वाले हार, फूल आदि सामान भी मिले हैं।
कोलार जाने की नहीं थी जानकारी
बताया गया, कि यह सभी युवक आकाश गुप्ता का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। इस हादसे में आकाश की भी मौत हो गई है। आकाश के ममेरे भाई नितिन गुप्ता ने बताया कि यह लोग जन्मदिन मनाने कोलार बांध गए हैं, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। देर रात तक जब सभी युवक वापस घर नहीं पहुंचे थे, तो सभी के परिवारजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की और फोन भी लगाए, लेकिन फोन नहीं लगने से रात भर सभी के परिजन परेशान रहे। इन्हें दोपहर में इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद से यह बदहवास हो गए।
भटक गए होंगे
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा संभवत: युवकों के वापस भोपाल जाते समय हुआ होगा, चूंकि यह लोग रात में रास्ता भटक गए होंगे और मुख्य रास्ते के बजाए इंटेकवेल की ओर चले गए। जब उन्हें अहसास हुआ कि वे गलत रास्ते पर हैं तो उन्होंने कर वापस मोड़ी होगी। चूंकि इंटेकवेल के ऊपर संकरा रास्ता है, लिहाजा कार अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट नीचे इंटेकवेल की नहर में उल्टी जा गिरी। रात होने के कारण किसी को भी इस हादसे की भनक नहीं लग सकी।


