ममता सरकार के 6 साल पूरे, जनता की बेहतर सेवा का संकल्प लिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली अपनी सरकार के छह साल पूरे होने पर जनता के प्रति आभार प्रकट किया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली अपनी सरकार के छह साल पूरे होने पर जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी जनता की और भी बेहतर ढंग से सेवा करने का संकल्प लेती है।
ममता ने फेसबुक पर लिखा, "आज 20 मई है। 2011 में आज ही के दिन बंगाल में हमारी सरकार बनी थी, जिससे राज्य में जरूरी बदलाव आया और वाम मोर्चे का 34 वर्षो का कुशासन खत्म हो गया।"
ममता के नेतृत्व में पहली तृणमूल सरकार ने 20 मई, 2011 को शपथ ली थी और पिछले साल विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता हासिल करने के बाद 27 मई, को दूसरी बार शपथ ली थी।
ममता ने कहा, "इस शुभ अवसर पर मैं मा, माटी और मानुष को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं और आभार व्यक्त करती हूं। हम संकल्प लेते हैं कि हम आपकी बेहतर से बेहतर सेवा करेंगे और बंगाल को नम्बर एक बनाएंगे।"


