पीएम कराने 6 सौ की ठगी आरोपी की जमकर धुनाई
सिम्स के मरच्यूरी में पोस्टमार्टम कराने के नाम पर 600 रूपये लने वाला युवक पकड़ा गया

बिलासपुर। सिम्स के मरच्यूरी में पोस्टमार्टम कराने के नाम पर 600 रूपये लने वाला युवक पकड़ा गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सिम्स से मिली जानकारी के अनुसार परसदा निवासी विकत कुर्रे पिता गुलारी कुर्रे का इला के दौरान मौत हो गई। जिसके परिजन उसका पीएम कराने के लिए मरच्यूरी जा रहे थे, तभी आज सुबह मरच्यूरी के पास एक युवक रविप्रकाश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा लोरमी निवासी आया और मृतक विकत कुर्रे का जल्द पोस्टमार्टम कराने की बात कहकर 600 रूपये की मांग की जिस पर परिजनों ने उसे 600 दे दिये। उसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सिम्स चौकी में दी तो रविप्रकाश मरच्यूरी के पास पकड़ा गया।
जहां उसकी खूब धुनाई की गई और उससे 600 रूपये भी वापस लिये गये। पकड़े जाने पर रवि प्रकाश ने बताया कि 100 रूपये शराब पीने व 500 रूपये पोस्टमार्टम करने के नाम से मांगे थे जबकि वह सिम्स मरच्यूरी का कर्मचारी भी नहीं है। सिम्स चौकी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि सिम्स में ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों द्वारा झांसा देकर ठगा जाता है। जिसके चंगुल में लोग फंस जाते हैं। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सिम्स परिक्षेत्र में हो चुकी है।


