मेघालय की कोयला खदान में 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका
मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में असम और त्रिपुरा के कम से कम छह खनिकों के फंसे होने की आशंका है

शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में असम और त्रिपुरा के कम से कम छह खनिकों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फंसे मजदूरों के बचने की संभावना बेहद कम है।
शिलॉन्ग में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल से मदद मांगी है, जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर छह को बचाने की कोशिश कर रहे हैं - जिनमें से पांच असम के हैं और एक त्रिपुरा का है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि अचानक हुए विस्फोट के कारण उमलेंग एलाका सुतंगा में खदान में अचानक पानी भर गया और कुछ ही देर में यहां पानी भर गया, जिससे खनिक फंस गए। इलाके में बारिश के कारण तलाशी अभियान भी बाधित है।
पुलिस अब खदान के मालिक और मजदूरों के सरदार की तलाश कर रही है।
कछार के पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांत ने कहा कि उन्हें खदान में फंसे असम के कुछ मजदूरों के बारे में सूचना मिली है।
उन्होंने मीडिया से कहा, "हमने पूर्वी जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक के साथ सूचना साझा की है। हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।"
दक्षिणी असम के करीमगंज जिले के रहने वाले कम से कम छह लोगों की उस समय मौत हो गई, जब वे इस साल 21 जनवरी को पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों में एक कोयला खदान के अंदर काम कर रहे थे।


