चांदलोडीया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी 6 ट्रेनें
गुजरात में विरमगाम-अहमदाबाद रेलखंड के चांदलोडीया रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण 30 जून तक छह ट्रेनें नहीं रुकेंगी

अहमदाबाद। गुजरात में विरमगाम-अहमदाबाद रेलखंड के चांदलोडीया रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण 30 जून तक छह ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को यूनीवार्ता को बताया कि चांदलोडीया स्टेशन पर 24 डिब्बे की अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण कार्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इस दौरान एक कि.मी. क्षेत्र में ट्रेनों की गति पर भी रोक लगाई गयी है। ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल, ट्रेन संख्या 59548 ओखा- अहमदाबाद पैसेंजर, ट्रेन संख्या 59050 विरमगाम-वलसाड, ट्रेन संख्या 22960/22962 जामनगर/हापा - सूरत इंटरसीटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 11463/11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 30 जून तक चांदलोडीया स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों के स्टोपेज 13 मई से 28 जून तक बंद किए गए थे जिसे 30 जून तक बढ़ाया गया है।


