कनकी विद्यालय के 6 रोवर ने पचमढ़ी में पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन मेेें भाग लिया
कनकी के कूल 6 रोवर एवं रेंजर द्वारा आयोजित पर्वतारोहण, आपदा प्रबंधन व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण एवं सहायक विकास गतिविधि में जिला संगठन आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में भाग लिया

खरोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी के कूल 6 रोवर एवं रेंजर द्वारा आयोजित पर्वतारोहण, आपदा प्रबंधन व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण एवं सहायक विकास गतिविधि में जिला संगठन आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में भाग लिया।
इस एडवेंचर कैंप में विद्यालय की राहुल साहू ,सौरव वर्मा, लुकेश वर्मा , कुमारी देवकी यादव, कुमारी कामिनी रात्रे , कुमारी गायत्री मनहरे ने सफलता पूर्वक भाग लेकर इस विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।विद्यालय के प्राचार्य एवं स्काउट गाइड प्रभारी ए .के .कोसले एवं स्टाफ के सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए जिला संगठन आयुक्त एवं जिला इकाई को धन्यवाद् प्रेषित करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्राचार्य ने भविष्य में जिला कार्यालय के द्वारा इसी प्रकार के सहयोग मार्गदर्शन एवं प्रेरणा की अपेक्षा किये, जिससे अधिक से अधिक छात्र इस गतिविधि से लाभ हो सकें।प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को जब भी इस प्रकार का अवसर मिले छात्रों को अवसर का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए।


