सरयू नदी में नाव डूबने से बालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत
यूपी के बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र में सरयू नदी में 1 नाव के पलट जाने से उसपर सवार एक बच्चे समेत छह श्रद्धालुओं की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि मल्लाह समेत तीन लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र में आज सुबह सरयू नदी में एक नाव के पलट जाने से उसपर सवार एक बच्चे समेत छह श्रद्धालुओं की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि मल्लाह समेत तीन लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात रामगांव एवं आस-पास के गांव के कुछ लोग कोतवाली देहात इलाके में नदी पार लगने वाले मेले में गये थे ।
मेला देखने के बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे नाव पर सवार नौ लोग वापस गांव लौट रहे थे । बेहटाभया गांव के निकट पिपरा घाट पर अचानक सरयू नदी में नाव पलट गई ।
उन्होंने बताया कि हादसे में मल्लाह रजब के दस साल के बेटे सकील के अलावा ,तीरथराम (22) विजय (23) राजेश (22) और 16 वर्षीय मगन की नदी में डूबनेे से मृत्यु हो गई । मल्लाह समेत तीन लोग नदी से सुरक्षित निकल अाये । उन्होंने बताया कि डूबे लोगों के शव नदी से निकाल लिए गये हैं ।


