Top
Begin typing your search above and press return to search.

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों से 35 लाख का सामान बरामद

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
X

रायपुर। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 29 लाख रूपयों की धोखाधड़ी के मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दो आरोपी जिन्हे इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों के पर्सनल डाटा अवैध तरीके से प्राप्त कर मोबाईल फोन के द्वारा लोगों को अधिक लाभ का झांसा देकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी खातों में रकम जमा करवाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोबाईल फोन, चार्जर्स व सिम 19 नग पृथक सिम, विभिन्न बैकों के 9 नग एटीएम कार्ड, 2 नग पास बुक वोटर आईडी, पेन कार्ड, ठगी की रकम से खरीदे गये वाहन, सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 17 हजार 5 सौ रूपये जुमला 35 लाख रूपयों का सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने दी।

इसमामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी आकाश चौहान उर्फ लक्की पिता रामभरोसा चौहान (23), ग्राम वक्तरा पेट्रोल पंप कालोनी तहसील बुधनी जिला सिहोर, अमित यादव पिता महेन्द्र यादव (25) ग्राम सतगुआ पो. लेधोरा जिला टीकमगढ़, दिग्विजय सिंह बुंदेला पिता बुद्ध सिंह बुंदेला (28) निवासी रनगंवा थाना बहमिठा तहसील रामनगर जिला छतरपुर, शिवम यादव पिता प्रमोद यादव (24) उपहरिया गलान तहसील नवागांव छतरपुर, बाबू रैकवार पिता अक्षय रैकवार (24) हरपालपुर तहसील नगगांव छतरपुर, गौरव परमार पिता सत्यभान परमार (24), हरपालपुर जिला छतरपुर है। इन आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 406 एवं 34 भादवि कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। प्रकरण के अनुसार गत 18 मार्च को आवेदक रोहित बघेल (62) आदर्श नगर दुर्ग ने पद्मनाभपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज क राई कि आर.के.टेक्नालॉजी के कर्मचारी सिद्धार्थ सक्सेना द्वारा शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर डी मेट एकाउंट खुलवाकर 1 करोड़ 29 लाख रूपये शेयर में निवेश कराने का झांसा देकर धोकाधड़ी की है।

उक्त घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) रीचा मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग)चिराग जैन, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी पद्यमनाभपुर परिवीक्षाधीन अक्षय साबद्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा प्राथी से संपर्क स्थापित कर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे कि घटना अवधि के दौरान प्रार्थी के मोबाईल पर आने वाले नम्बरों एवं ट्रेडिंग कार्य को संचालित करने के लिए पैसो के लेने देन में उपयोग होने वाले बैंक एकाउण्ट के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई कर मामले की सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया। मोबाईल नम्बरों के कॉल डिटेल प्राप्त किये गये, ठगी में उपयोग किये विभिन्न बैंकों के खातों का स्टेटमेंट प्राप्त किया गयाए जिनका सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना करने वाले आरोपियों द्वारा घटना उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में रहकर कारित की जा रही है एवं पैसों का आहरण एक खाता से दूसरे खाता में जमा कराया जाकर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल, झांसी (उप्र) से एटीएम के माध्यम से रकम की निकासी की जा रही है। आरोपियों की उपस्थिति लगातार परिवर्तित हो रही थी जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम निरीक्षक अम्बर सिंह के नेतृत्व में भोपाल के लिए रवाना किया गया। आरोपियों की उपस्थिति लगातार भोपाल से ग्वालियर, शिवपुरी, इंदौर फिर झांसी में होना पता चलाए जिसके आधार पर टीम झांसी पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी उनकी उपस्थिति के आधार पर कर रही थी। इसी दौरान स्थानीय स्तर पर पतासाजी करने पर झांसी स्थित सर्व नगर में चावड़ा बिल्डर्स के अपार्टमेन्ट में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति का पता चला। प्रकरण से संबंद्ध मोबाईल नम्बरों का लोकेशन भी उसी स्थान परपाये जाने से टीम द्वारा लगातार पतासाजी के उपरांत चावड़ा बिल्डर्स के तीसरे माले में स्थित एक अपार्टमेन्ट को चिन्हित कर दबिश दी गयी। जहाँ आकाश चौहान, अमित यादव, गौरव सिंह परमार, दिग्विजय सिंह बुंदेला, शिवम यादव एवं बाबू रैंकवार को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम कार्ड प्राप्त हुआ।

पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ करने पर आकाश उर्फ लक्की के द्वारा छद्म नाम सिद्धार्थ सक्सेना, अमित यादव के द्वारा छद्म नाम राहुल गुप्ता व विक्रांत गुप्ता के नाम से प्राथी को मोबाईल फोन के माध्यम से बातचीत कर ठगी करना, गौरव सिंह परमार उर्फ हमीद उर्फ अमित शर्मा, दिग्विजय सिंह, शिवम यादव उर्फ राम उपाध्याय, बाबू रैकवार उर्फ अमन के द्वारा ठगी की घटना में बैंक खातों की व्यवस्था करना, बैंक से एटीम के माध्यम से रकम निकासी करना तथा बैंक एकाउण्टों का संधारण करना स्वीकार किये। पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा घोखाधड़ी की घटना में फरार आरोपी मास्टर माइंड जितेन्द्र परमार एवं यशवर्धन सिंह परमार डारेक्टर होना जिनके द्वारा धोखाधड़ी करने के लिए बैंक खाते, सिम कार्ड, मोबाईल फोन, कम्प्यूटर सिस्टम एवं ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए लोगों के पर्सनल डाटा उपलब्ध कराना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक विभिन्न कंपनियों के 17 नग मोबाईल फोन एवं उसमें लगे सिम कार्ड, पृथक से 19 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 13 नग मोबाईल फोन चार्जर, विभिन्न बैंकों के 09 नग एटीएम कार्ड, 01 नग पास बुक, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्डए ठगी की रकम से खरीदे गये वाहन क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एम 6238 रेनो ट्रिबर, वाहन क्रमांक यूपी 93 सीसी 0806 महिन्द्र एक्सयूवी 300 मय कागजात, ठगी की घटना से खरीदे गये सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 17 हजार 5 सौ रूपये बरामद कर जप्त किया गया। फरार आरोपियों जितेन्द्र सिंह परमार एवं यशवर्धन सिंह परमार की पतासाजी की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना पद्मनाभपुर से की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it