अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
प्रिसेस पैलेस राजनांदगांव निवासी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुंबई से राजनांदगांव आते समय गीतांजली एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनकी पहचान ट्रेन में ही एक पुरूष और एक महिला से हुई
राजनांदगांव। प्रिसेस पैलेस राजनांदगांव निवासी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुंबई से राजनांदगांव आते समय गीतांजली एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनकी पहचान ट्रेन में ही एक पुरूष और एक महिला से हुई, इस दौरान वे लोग मीठी-मीठी बातें कर प्रार्थिया को विश्वास मे लेकर प्रार्थिया के बारे में सारी जानकारी के साथ प्रार्थिया एवं उनकी पुत्री का मोबाईल नंबर ले लिये।
कुछ दिनों बाद प्रार्थिया को लगातार अज्ञात लोगों का फोन आने लगे, जो फोन धमकी भरे हुए थे और यह कहा जा रहा था कि तुम्हारे खानदान को खत्म कर देगें, खातें में तुरंत 10 लाख रूपये डालो।
तब प्रार्थिया काफी भयभीत एवं डर गई और डर के मारे अज्ञात आरोपियों के खातें में 24 बार अलग अलग बैंक के खातें में 23/05/2017 से 13/06/2017 तक 10 लाख रूपये डाल दिये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 340/17 धारा 384, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की 3 संयुक्त टीमें बनाई गई। बैंक से मिले खाते की जानकारी के आधार पर संदेहियों का पता चला।
जिस पर सर्वप्रथम धीरज कुमार राव पिता हरेन्द्र राव उम्र 25 साल निवासी आफिसर कॉलोनी करगहिया पूर्वी अंचल थाना बेतिया जिला पश्चिम चंपारण बिहार को कटक उड़ीसा से पकड़ा गया, जिसके पास से एटीएम कार्ड एवं नकदी 30 हजार रूपये जप्त किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य आरोपीगण स्वप्नसजीत प्रधान उर्फ लड्डू उम्र 33 साल निवासी बैरीपुर जिला पुरी उड़ीसा, जन्मजय दास पिता गोपीनाथ उम्र 38 साल निवासी उस्तापुर थाना पाटपुरा जिला केन्द्रापाड़ा उड़ासी, नौशाद आलम पिता मो. कयूम उम्र 22 साल निवासी ड्रायवर कॉलोनी कलकत्ता, शानु उर्फ सद्दाम पिता फिरोज उर्फ बच्चा खान उम्र 23 साल निवासी मुरगियाटोला थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार एवं इकबाल खान पिता फिरोज उर्फ बच्चा खान उम्र 23 साल निवासी मुरगियाटोला थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया।
क्राईम ब्रांच की टीम कार्रवाई के लिए तत्पर
जिन टीमों को आरोपियों को पकड़ने भेजा गया था उनकी भूमिका सराहनीय रही। मुख्य रूप से उप निरीक्षक भोला सिंह एवं निरीक्षक किंडो एवं उनकी टीम ने दिन-रात एक करके आरोपियों को बड़े ही फिल्मी अंदाज में पकड़ा।
आरोपियों के द्वारा पीड़ितों को पाकिस्तान के मोबाईल नंबरों से फोन कर धमकी देते थे और गिरफ्तार आरोपियों के एकाउंट नंबर देकर उन एकाउंट में रूपये डलवाते थे। फिर यह पैसा विदेशों में ट्रांसफर किया जाता था। मामले में अभी और अन्य आरोपियों जो फरार है गिरफ्तार किया जाना शेष है।
जिसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संपूर्ण प्रकरण सुलझाने क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली टीम की भूमिका सराहनीय रही।


