Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान के अस्पताल में सिलेंडर फटने से 6 की मौत
पाकिस्तान के अटक में एक अस्पताल के परिसर में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अटक में एक अस्पताल के परिसर में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम को हुए सिलेंडर विस्फोट में 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए।
At least six killed in Attock cylinder blast https://t.co/sfY3utz5LZ
— Geo English (@geonews_english) January 1, 2018
अटक के उपायुक्त राणा अकबर हयात ने कहा कि विस्फोट के बाद अस्पताल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चपेट में आकर इन लोगों की मौत हुई।
बचाव सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर के फटने से महिला वार्ड के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है और माना जा रहा है कि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, दो मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। मरने वालों में बच्चे भी हैं।
घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Next Story


