Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान में 6 भारतीय अगवा, तालिबान पर शक
अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों को अगवा कर लिया है

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों को अगवा कर लिया है।
Six Indians abducted in Afghanistan's Baghlan, reports TOLO News
— ANI (@ANI) May 6, 2018
सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों समेत सात लोगों को अगवा कर लिया। यह सभी केईसी नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कर्मचारी हैं।
इस अपहरण के पीछे तालिबान का हाथ होने की आशंका जगाई जा रही है।
Next Story


