संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर रूस में 6 हिरासत में
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने और आतंकवादी संगठनों में भर्तियां करने के संदेह पर मध्य एशियाई देशों के छह नागिरकों को बुधवार को हिरासत में लिया गया
मास्को । रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने और आतंकवादी संगठनों में भर्तियां करने के संदेह पर मध्य एशियाई देशों के छह नागिरकों को बुधवार को हिरासत में लिया गया। रूस जांच समिति ने जारी बयान में कहा, "संदिग्ध नुसरा फ्रंट और इस्लामिक स्टेट जैसे संगठनों में नवंबर 2015 से ही मध्य एशियाई नागरिकों की भर्तियां कर रहे हैं।
उन्होने अन्य अवैध समूहों के लोगों को भी इसमें शामिल करने की कोशिश की।"बयान के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने संदिग्धों के घर से इस्लामिक चरमंपथी साहित्य, कुछ सामान और दस्तावेज बरामद किए हैं।गौरतलब है कि सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशनों पर हुए बम हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनभर घायल हो गए थे। समिति का कहना है कि अभी उनके पास ऐसे कोई साक्ष्य नहीं है जिससे पता चले कि गिरफ्तार किए गए इन छह संदिग्धों की विस्फोट में कोई भूमिका है या नहीं।




