56 मवेशियों सहित 6 पशु तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक अभय सिंह बैस को कुडेकुला के कल शाम पास कुछ व्यक्तियों द्वारा कृषिधन मवेशियों को कू्ररतापूर्वक मारते पीटते सीमावर्त्ती प्रान्त परिवहन कर ले जाने की सूचना दी गई
रायगढ़। थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक अभय सिंह बैस को कुडेकुला के कल शाम पास कुछ व्यक्तियों द्वारा कृषिधन मवेशियों को कू्ररतापूर्वक मारते पीटते सीमावर्त्ती प्रान्त परिवहन कर ले जाने की सूचना जय मां चन्द्रहासिनी गौ रक्षा समिति के सदस्य राजू चन्द्रा पिता बाबूलाल उम्र 31 वर्ष निवासी नहरपाली थाना भूपदेवपुर द्वारा सूचना दिया गया ।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छाल अपने स्टाफ के साथ कुडूकेला बाजार पहुंचे जहां 56 कृषिधन मवेशियों कों हांकते हुये ले जाते 06 व्यक्तियों कों ग्रामवासियों द्वारा रोककर रखा गया था, मवेशियों के संबंध में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई वैध कागजात नहीं पेश किया गया और न हीं उनके द्वारा मवेशियों के लिये चारा व पानी की व्यवस्था नहीं किये थे, मवेशियों को अवैध बूचडखाने लेकर जाने की सम्भावना पर मवेशियों को जप्त कर थाना लाया गया ।
मवेशी तस्करों से पूछताछ पर अपना नाम साधु गोस्वामी पिता लोभन गोस्वामी 25 साल निवासी ग्राम अमरोजोर थाना तुमला जिला जशपुर ,मनी पिता सुख सिंह गोस्वामी 40 साल ,जयराम पिता परखीत साहू 60 साल ,कृष्णा पिता बोधी गोस्वामी 25 साल ,धन सिंह पिता सुख सिंह उम्र 45 साल , प्रेम सागर पिता जगतराम गोस्वामी 19 वर्ष सभी निवासी हीरापुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर के क़ब्ज़े से 54 नग जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना छाल में अप.क्र. 109/17 धारा 6,10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 (घ) पशु अत्याचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।


