6 एकड़ धान की खरही में आग
पिड़ित कृषक ने राजस्व विभाग से मुआवजा हेतु गुहार लगाई है

खरोरा। समीपस्थ ग्राम मूरा मे ब्यारा मे रखे 6 एकड़ कृषिभूमि के धान की खरही मे आग से जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा मिश्रा के ब्यारा मे गॉव के दर्जनों कृषक अपने धान की खरही को वही रखते है । सभी कृषक शारदा मिश्रा के खेत को रेगहा के रुप मे धान उपार्जन करते हैं । धान की फसल कटाई के बाद , धान को ब्यारा मे खरही बनाकर रखे हुए थे ।
अकस्मात ही कहॉ से आग लगी कि ब्यारा मे रखे धान कृषक महेश पाल,बालकृष्ण वर्मा के धान की खरही मे आग लग गई । जानकारी होने पर ग्रामवासीयों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु प्रयास विफल रहा और तत्काल ही फायर ब्रिगेड रायपुर को फोन करके दमकल वाहन से आग पर काबू पाया जा सका । धान के खरही को बचाया नही जा सका क्यो कि आग काफी फैल चुकी थी ,अत:राख ही मिला तथा और अन्य कृषक जो उसी ब्यारा मे धान रखे थे वे राहत की सॉस ली । आग से कुल 5 से 6 एकड़ की धान की खरही जलकर राख हो गये । पिड़ित कृषक ने राजस्व विभाग से मुआवजा हेतु गुहार लगाई है


