ओडिशा में 5जी दूरसंचार सेवा 26 जनवरी से पहले शुरु होगी : वैष्णव
केन्द्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां गुरुवार को कहा कि ओडिशा में 5जी दूरसंचार सेवा 26 जनवरी से पहले शुरु हो जाएगी।

भुवनेश्वर 29 दिसंबर: केन्द्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां गुरुवार को कहा कि ओडिशा में 5जी दूरसंचार सेवा 26 जनवरी से पहले शुरु हो जाएगी।
श्री वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए कहा “मैंने आपसे वादा किया था कि ओडिशा को पहले चरण में 5जी सेवाएं मिलेंगी और यह 26 जनवरी से पहले शुरू हो जाएंगी।''
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ओड़िशा के उन गांवों का पता लगाने के लिए एक सर्वे कराया गया जहां मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन सभी गांवों में अच्छी 4जी/5जी मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
श्री वैष्णव ने कहा कि यह आरोप लगाया जाता है कि ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं के विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराया गया जबकि केंद्र सरकार ने ओड़िशा को दूरसंचार सेवाओं के विकास के लिए 5,600 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।''


