तेलंगाना बस दुर्घटना में 59 हुई मृतकों की संख्या
तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 59 तक पहुंच गयी है

हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 59 तक पहुंच गयी है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जगतियाल के एक अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गयी जिसके साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 59 तक पहुंच गयी है।
गाैरतलब है कि निगम की यह बस मंगलवार को काेंडागाट्टू घाट मार्ग के किनारे गहरी खाई में गिर गयी थी। इस हादसे में 39 महिलाओं और पांच बच्चों समेत कुल 59 लाेग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं।
इस बस की क्षमता 59 यात्रियों की थी लेकिन इसमें 101 यात्रियों को ले जाया जा रहा था। यह बस शनिवारामपेट गांव से जगतियाल शहर जा रही थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
अधिकतर यात्री शनिवारमपेट के रहने वाले थे और काेंडागाट्टु मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस हादसे पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।


