जेवर एयरपोर्ट के लिए अब तक 558 हेक्टेयर जमीन पर मिला कब्जा
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड जेवर एयरपोर्ट के लिए शुक्रवार को 125 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा ले लिया गया

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड जेवर एयरपोर्ट के लिए शुक्रवार को 125 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा ले लिया गया। यह जमीन दयानतपुर गांव की है। जिला प्रशासन ने इस जमीन को यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया। प्राधिकरण इस जमीन के चारों ओर पिलर लगाएगा। अब तक 558 भूमि पर कब्जा लिया जा चुका है।
जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करा रहे हैं। शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों ने ग्राम दयानतपुर में 125 हेक्टेयर जमीन किसानों से लेकर कब्जा ले लिया। यह जमीन यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गई। एयरपोर्ट से प्रभावित जिन किसानों ने अपनी भूमि का प्रतिकर प्राप्त कर लिया है, उनकी भूमि पर कब्जा लिया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम एलए बलराम सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह ने बताया कि सबसे पहले रनहेरा गांव में 9 अगस्त को 80 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा लिया गया था। उसके बाद 16 अगस्त को पारोही में 45 हेक्टेयर, 19 अगस्त को किशोरपुर गांव में 78 हेक्टेयर जमीन दी गई थी। 21 अगस्त को रोही गांव में 225 हेक्टेयर और दयानतपुर गांव की 4.5 हेक्टेयर जमीन पर प्राधिकरण को कब्जा दिला दिया गया है। 23 अगस्त को 125 हेक्टेयर जमीन दयानतपुर गांव की कब्जे में ले ली गई है।


