Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरियाणा में कोरोना के 550 नये मामले, कुल संख्या 8272 पहुंची, 118 की मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 550 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8272 पहुंच गई है

हरियाणा में कोरोना के 550 नये मामले, कुल संख्या 8272 पहुंची, 118 की मौत
X

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 550 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8272 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 118 लोगों की मौत हो चुकी है और 3748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 4406 तक पहुंच गये हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी पूर्वाहन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में गम्भीर बनती जा रही है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों में भी कोरोना के दिनाें दिन मामले बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम से आज कारोना के 205 नये मामले आये। इनके अलावा फरीदाबाद 174, सोनीपत 32, रोहतक 25, अम्बाला और रेवाड़ी 21-21, करनाल 13, झज्जर और पानीपत आठ-आठ, भिवानी सात, पलवल, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी छह-छह, हिसार पांच, फतेहाबाद चार, सिरसा और कुरूक्षेत्र तीन-तीन, तथा नूंह, पंचकूला और जींद एक-एक मामला आया।

राज्य में अब तक 91483 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 53250 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 38233 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 193421 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 180051 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 8272 पॉजिटिव पाये गये हैं। 5098 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 8272 पॉजिटिव मरीजों में से 3748 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 4406 हैं।

राज्य में इस समय जिलावार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या गुरूग्राम में 3682, फरीदाबाद 1579, सोनीपत 631, रोहतक 346, अम्बाला 208, पलवल 204, करनाल 159, झज्जर 149, महेंद्रगढ़ 141, हिसार 138, भिवानी 134, नूंह 117, रेवाड़ी 115, पानीपत 105, कुरूक्षेत्र 83, फतेहाबाद 79, सिरसा 78, जींद 74, कैथल 61, पंचकूला 56, चरखी दादरी 53 और यमुनानगर में 45 हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 118 लोगों की जान ले ली है जिनमें गुरूग्राम में 46, फरीदाबाद में 38, सोनीपत सात, रोहतक छह, पानीपत पांच, जींद चार, अम्बाला तीन, भिवानी, करनाल और झज्जर दो-दो तथा पलवल, हिसार और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it