Top
Begin typing your search above and press return to search.

बुलंदशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यीडा में शामिल

यमुना प्राधिकरण के लाॅजिस्टिक एवं वेयरहाउस और कार्गो हब का बढ़ेगा दायरा

बुलंदशहर और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यीडा में शामिल
X

ग्रेटर नोएडा। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण और खुर्जा विकास प्राधिकरण के 55 गांव यमुना प्राधिकरण में शामिल हो गए। सरकार की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया। इन गांवों के आने से यमुना प्राधिकरण के लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग और कार्गाे हब का दायरा बढ़ जाएगा। साथ ही लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब को रेलमार्ग से भी जोड़ा जा सकेगा।

ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के पूर्व की ओर से गुजर रहा है। इसका समीपवर्ती बिंदु चोला रेलवे स्टेशन है। जेवर एयरपोर्ट में कार्गाे और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर बन रहा है। इससे प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र में लाजिस्टिक तथा वेयरहाउसिंग क्षेत्र में प्रबल संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर से सीधे जुड़ा हुआ है। इसको देखते हुए खुर्जा और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के गांवों के यमुना प्राधिकरण में शामिल किया गया है।

स्मार्ट सिटी, कार्गाे और लॉजिस्टिक्स हब विकसित होगा

खुर्जा और बुलंदशहर के 55 गांवों को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। अभी तक बुलंदशहर जिले के 40 गांव यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल हैं। अब यह संख्या 95 हो गई। नये गांवों के इलाके में कार्गाे-लॉजिस्टिक्स हब बनाया जाएगा। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के आसपास स्मार्ट सिटी, कार्गाे और लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क और बड़ी औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाने हैं। इन सब परियोजनाओं के लिए जमीन की जरूरत है।

रेलमार्ग से जुड़ेगा लॉजिस्टिक हब

यमुना प्राधिकरण लॉजिस्टिक हब को रेलमार्ग से जोड़ेगा। इसके लिए चोला रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यह इस इलाके से करीब 16 किलोमीटर दूर है। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि यह पूरा इलाका दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ सके। इसकी योजना प्राधिकरण बना चुका है। जल्द ही इस पर अमल होगा।

ये गांव हुए शामिल

शेखपुर माम, दाउदपुर, सलेमपुर मजरा दस्तूरा, दस्तूरा, खंडपूरा, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, बीछट सुजानपुर
मोहम्मद पुर मजरा बीछट, अख्तियारपुर, सनोता सफीपुर, भाईपुर, लालपुर ममरेजपुर, शहजादपुर कनेनी, ताजमाबाद
सारंगपुर, नगला रूमी, आसफपुर, सिरयाल, शाहपुर कला, गोठनी, भिंडोर, फिरोजपुर, अहरौली, औरंगा, भादवा, रामगढ़ी, जाफर नगर गदाईपुर, जाहिदपुर कला, गंगथला, कलंदर गढ़ी, क्वारसी, जाहिदपुर खुर्द, सुल्तानपुर, इस्माईलपुर बुधैना, इब्राहिमपुर जुनैदपुर, समसपुर, कमालपुर मजरा भदौरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, भदौरा, खबरा, भौंरा, सलौनी उर्फ रौनी, मकरंदपुर उर्फ फतेहपुर, वैर बादशाहपुर, अरौड़ा, फतेहपुर जादौन, घनौरा, नूरपुर, निठारी, गंगरौल, कादरपुर।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it