एचएयू में 543 परीक्षार्थियों ने दी स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्षा, 337 रहे अनुपस्थित
हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज बेसिक साइंस की पी.एच.डी. में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का तीसरा चरण आयोजित किया,

हिसार । हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज बेसिक साइंस की पी.एच.डी. में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का तीसरा चरण आयोजित किया, जिसमें प्रवेश परीक्षा में 543 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 337 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया जाना है, जिसका तीसरा चरण आज आयोजित किया गया। चौथा औैर अंतिम चरण 16 सितंबर को होगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने बताया कि परीक्षा सुबह साढ़ेे दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक आयोजित की गई।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने माना कि कोरोना महामारी का सीधा असर परीक्षार्थियों की संख्या पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 3448 ने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें स्नातकोत्तर व पी.एच.डी. के कोर्स शामिल हैं। परीक्षा के तीसरे चरण में बेसिक साइंस की पी.एच.डी. के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 880 उम्मीदवारों को शामिल होना था, जबकि 543 उम्मीदवार ही शामिल हो पाए।


