हिमाचल में कोरोना के 54 नए मामले, दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54 नये मामले आये तथा 146 कोरोना मरीज ठीक हुये और दो की मौत हो गई

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54 नये मामले आये तथा 146 कोरोना मरीज ठीक हुये और दो की मौत हो गई।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि चम्बा और मंडी जिले में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3491 पहुंच गई है। कांगड़ा जिले में अभी तक 1036, शिमला 601, बिलासपुर 78, चम्बा 146, हमीरपुर 256, किन्नौर 38, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 398, सिरमौर 210, सोलन 314 और ऊना में 243 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
राज्य के चम्बा जिले से 27, कांगड़ा आठ, कुल्लू एक, मंडी सात, शिमला अठ, सिरमौर एक और सोलन जिले से दो नये मामले आये हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना जिले जिले से कोरोना का आज कोई नया मामला नहीं आया। राज्य में कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 204391 हो चुकी है जिनमें से लगभग 199823 ठीक हाे चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1007 हैं।


