संपत्तियों की ई-नीलामी से 54.51 करोड़ रुपए कमाये
पंजाब सरकार ने पूडा तथा अन्य विशेष विकास प्राधिकरण गमाडा, पीडीए , जेडीए, गलाडा, एडीए और बीडीए ने आई.टी औद्योगिक प्लॉटों और व्यापारिक संपत्तियों की नीलामी से 54.51 करोड़ रुपए कमाए

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पूडा तथा अन्य विशेष विकास प्राधिकरण गमाडा, पीडीए , जेडीए, गलाडा, एडीए और बीडीए ने आई.टी औद्योगिक प्लॉटों और व्यापारिक संपत्तियों की नीलामी से 54.51 करोड़ रुपए कमाए हैं।
इन संपत्तियों में राज्य भर में स्थित मल्टीयूज़ साइट, एस.सी.ओज़., एस.सी.एफज़., बूथ, दुकानें, दो मंजिला दुकानें और रिहायशी प्लॉट शामिल हैं। यह ई-नीलामी 01 सितम्बर से शुरू हुई थी।
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि ग्रेटर मोहाली एरिया डवलपमेंट आथॉरिटी (गमाडा) की ओर से आई.टी. सिटी में स्थित आई.टी. औद्योगिक प्लॉटों के साथ-साथ एस.ए.एस. नगर के विभिन्न सैक्टरों में स्थित एस.सी.ओज़. और रिहायशी प्लॉटों की नीलामी की गई। इन जायदादों की नीलामी से गमाडा को 24.89 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि पूडा ने विभिन्न स्थानों पर खाली पड़ी सरकारी ज़मीनों की नीलामी से 20.31 करोड़ रुपए कमाए।
प्रवक्ता के अनुसार अपने अधिकार क्षेत्र में आती जायदादों की नीलामी से पटियाला विकास आथॉरिटी (पी.डी.ए.) ने 2.60 करोड़ रुपए, ग्रेटर लुधियाना एरिया डवलपमेंट आथॉरिटी (गलाडा) ने 3.90 करोड़ रुपए, बठिंडा विकास आथॉरिटी (बी.डी.ए.) ने 1.43 करोड़ रुपए, अमृतसर विकास अाथॉरिटी (ए.डी.ए.) ने 85.50 लाख रुपए और जालंधर विकास आथॉरिटी (जे.डी.ए.) ने 53.38 लाख रुपए की कमाई की।
प्रवक्ता के अनुसार नीलाम की गई जायदादें पटियाला, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, जालंधर, बठिंडा, अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला और मलोट में हैं।


