लाल बहादुर शास्त्री की 53वीं पुण्यतिथि आज
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 53वीं पुण्यतिथि

नई दिल्ली । देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 53वीं पुण्यतिथि है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर 1904 को मुंशी लाल बहादुर शास्त्री के रूप में हुआ था।
आज सुबह कांग्रेस ने ट्वीट कर लाल बहादुर शास्त्री को याद किया । आज हम भारत के दूसरे प्रधानमंत्री और जनता के एक मजबूत नेता, श्री लाल बहादुर शास्त्री का सम्मान करते हैं। उनके नेतृत्व, 'जय जवान जय किशन' के उनके नारे और भारत के निर्माण में उनके विभिन्न योगदानों को हमेशा एक और सभी द्वारा याद किया जाएगा।
Today we honour India's second Prime Minister and a strong leader of the masses, Shri Lal Bahadur Shastri. His leadership, his slogan of 'Jai Jawan Jai Kisaan', and his various contributions towards building India will always be remembered by one and all. pic.twitter.com/72MihsUGQl
— Congress (@INCIndia) January 11, 2019
लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1965 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें उन्होंने विषम परिस्थितियों में देश को संभाले रखा। सेना के जवानों और किसानों महत्व बताने के लिए उन्होंने 'जय जवान जय किसान' का नारा भी दिया। 11 जनवरी 1966 को शास्त्री की मौत ताशकंद समझौत के दौरान रहस्यमय तरीके से हो गई।


