52 मवेशियों के साथ 5 पशु तस्कर पकड़ाए
खरसिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पशु परिवहन करते ले जाते हुए 05 आरोपियों के पास से 54 मवेशी को जब्त किया है......
रायगढ़। खरसिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पशु परिवहन करते ले जाते हुए 05 आरोपियों के पास से 54 मवेशी को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रजघटा में रहने वाले राजू चन्द्रा एवं तोषराम पटेल द्वारा थाना भूपदेवपुर में जंगल के रास्ते कुछ लोग 60- 70 मवेशी हांकते पैदल लेकर जाने की सूचना हदया गया ।
सूचना पर कार्यवाही के लिये थाने में कार्यरत सउनि राजानंद यादव हमराह 02 आरक्षकों के साथ सिंघनपुर गगन साइडिंग के पास जाकर ठंडाराम यादव, बंटी यादव, संतोष यादव, तुले यादव तथा हरि कृष्ण महकुल को रोककर मवेशी ले जाने के संबंध में पूछताछ किये तो बताये कि उक्त कृषिधन पशुओं को बजार से खरीद कर सिका मवेशी बजार उडिया बिक्री करने ले जाने की बात बताये ।
जिनसे मवेशी बैल एवं बछड़ा जुमला 54 नग जप्त कर इनके विरूद्ध अप.क्रमांक 95/17 धारा छ.ग. पशु कृषक संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।


