विंग कमांडर अभिनंदन के 51 स्क्वाड्रन होंगे सम्मानित
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के ‘51-स्क्वैड्रन’ को पाकिस्तान के हवाई हमले रोकने तथा उसके एक विमान को मार गिराने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

नयी दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के ‘51-स्क्वैड्रन’ को पाकिस्तान के हवाई हमले रोकने तथा उसके एक विमान को मार गिराने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
वायु सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि वायु सेना प्रमुख मार्शल आर के एस भदौदिया ‘51 स्क्वैड्रन’ को आठ अक्टूबर को यह सम्मान प्रदान करेंगे। अभिनंदन के ‘51-स्क्वैड्रन’ की तरफ से यह सम्मान कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार लेंगे।
अभिनंदन ने गत 27 फरवरी को पाकिस्तानी हवाई हमलों को रोकने के लिए मिग-21 में उड़ान भरी थी लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में चले गये थे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 लडाकू विमान को मार गिराया था।
पाकिस्तानी विमानों के हमले के बाद विंग कमांडर ने विमान से छलांग लगायी और पीओके में उतरे जहां उन्हें पकड़ लिया गया लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान ने उन्हें छोड़ दिया था। उन्हें 73वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
समारोह में स्क्वैड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल 601 सिगनल यूनिट को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें बालाकोट हवाई हमले तथा फरवरी में पाकिस्तान के हमले रोकने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। फरवरी 26 को शुरू हुए ‘आपरेशन बंडार’ में कई स्क्वैड्रन ने हिस्सा लिया था।


