डिफेंस कॉलोनी में कंवर्जन शुल्क का भुगतान न करने वाली 51 दुकानें सील
कंवर्जन शुल्क का भुगतान न करने के चलते दक्षिणी डिफेंस नगर निगम ने डिफेंस कॉलोनी मार्केट स्थित 51 व्यावसायिक इकाइयों (दुकानों) को सील कर दिया है

नई दिल्ली। कंवर्जन शुल्क का भुगतान न करने के चलते दक्षिणी डिफेंस नगर निगम ने डिफेंस कॉलोनी मार्केट स्थित 51 व्यावसायिक इकाइयों (दुकानों) को सील कर दिया है।
दरअसल, मास्टर प्लान 2021 के प्रावधानों को लागू कराने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एक निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य भूरेलाल और के.जे राव ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे डिफेंस कॉलोनी मार्किट का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद दुकानों के पहले तल के उपर निर्मित सभी दुकानों को सील करने का निर्देश दिया था, क्योंकि इन दुकानों ने कंवर्जन शुल्क जमा नहीं कराया था। यह कार्रवाई भूतल को छोड़कर उपर के तलों पर की गई।
गौरतलब है कि मास्टर प्लान 2021 के तहत चिन्हित मिक्स लैंड यूज़ क्षेत्र और आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि चलाने वालों से कंवर्जन शुल्क वसूला जाता है। हालांकि, डिफैंस कॉलोनी मार्किट को पहले शोपिंग कम रेजिडेंशियल कॉम्पलैक्स माना जाता था। जिसके भूतल पर व्यावसायिक गतिविधियां और प्रथम तल पर रिहायशी आवास की अनुमति थी, लेकिन मास्टर प्लान 2021 के प्रावधान लागू होने के बाद इस मार्किट को लोकल शोपिंग कॉम्पलैक्स का दर्जा दे दिया गया।
इसमें प्रथम और द्वितीय तल पर भी एक मुश्त 89,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर कंवर्जन शुल्क का भुगतान करने पर व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति देने का प्रावधान है। समझा जाता है कि इसी प्रकार की व्यावसायिक इकाइयां, साउथ एक्सटेंशन, ग्रीन पार्क, हौज खास और ग्रेटर कैलाश मार्किट में भी चल रही है।
इस लोकल शोपिंग सेंटर में प्रथम और द्वितीय तल पर ज्यादातर व्यावसायिक इकाइयों ने कंवर्जन शुल्क का भुगतान नहीं किया था हालांकि नगर निगम बार बार उनसे इस शुल्क को जमा कराने के लिए कह रहा था। कुछ इकाइयों ने नाम मात्र शुल्क जमा करा रखा था। समिति के सदस्यों ने आज इस मार्किट का दौरा किया और मध्य क्षेत्र के उपायुक्त को बुलाकर इन 51 व्यावसायिक इकाइयों को तुरंत सील करने को कहा।
मध्य क्षेत्र के भवन विभाग ने ऐसा करना शुरू किया तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया। कार्रवाई 2 घंटे तक रूकी रही। बाद में भूरेलाल और राव ने पुलिस को बुला कर उनकी निगरानी में 51 इकाइयों को सील करवाया।


