खोड़ा में जल्द बनेंगा 50 बेड का मिनी अस्पताल
खोड़ा क्षेत्र अंतर्गत 8 लाख लोगों को जल्द ही मिनी अस्पताल का तोहफा मिलने जा रहा है

गाजियाबाद। खोड़ा क्षेत्र अंतर्गत 8 लाख लोगों को जल्द ही मिनी अस्पताल का तोहफा मिलने जा रहा है। चिकित्सा विभाग के इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। चिकित्सा विभाग के इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है।
उम्मीद है कि मई माह से इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि खोड़ा में 30 बेड का नगरीय स्वास्थ्य केंद्र खोलने की हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हालांकि थोड़ी सी औपचारिकताएं बचीं हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इनके पूरा होने के बाद मिनी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। स्थानीय लोगों की मानें खोड़ा में 8 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इन्हें अभी तक इलाज के लिए के नोएडा और दिल्ली में जाना पड़ता था। नगरपालिका अध्यक्ष केके भड़ाना ने बताया कि खोड़ा में स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा विभाग ने जमीन मांगी थी। जिस पर परिषद ने खोड़ा थाने के पीछे 1500 वर्ग मीटर जमीन मुहैया करा दी है।
इसके बाद चिकित्सा विभाग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। चेयरमैन रीना भाटी का कहना है कि चार मंजिला स्वास्थ्य केंद्र के लिए करीब 8 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है। इसमें सभी बीमारियों के डॉक्टर्स की व्यवस्था रहेगी। उनका दावा है कि सभी विभागों से इसकी एनओसी भी मिल चुकी है। बल्किए जो भी प्रक्रिया शेष रह गई हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द से पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि अप्रैल माह के अंत तक शासन से बजट मिलने के बाद मई से इसका निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। बता दें कि खोड़ा चुनाव में चिकित्सालय, पेयजल व्यवस्था और पथ प्रकाश का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठा था। नगरपालिका अध्यक्ष केके भड़ाना की मानें तो खोड़ा की करीब 50 गलियों में सड़क निर्माण और नाली बनाने का काम चल रहा है। जबकि पेयजल व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, इस स्वास्थ्य केंद्र से लाखों लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
संयुक्त जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा जल्द
जनपद के दूसरे सरकारी अस्पताल यानी संजय नगर स्तिथ संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों के लिए जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी शासन की ओर से सीटी स्कैन मशीन का प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही अस्पताल में एक अप्रैल से मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अभी तक केवल सरकारी जिला चिकित्सालय में ही सीटी स्कैन मशीन थी लेकिन वो बहुत पुरानी हो चुकी थी जिस कारण वो आए दिन खराब रहती थी पिछले साल चूहों के कारण यह मशीन एक महीना खराब रही थी जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
यही वजह है कि सरकारी अस्पताल ने प्रसासन को एक ओर मशीन लगवाने का प्रस्ताव भेजा था जिसको प्रसासन ने मंजूर कर लिया है और जल्द ही अब संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन लग जाएगी और आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।


