छत्तीसगढ़ के नागरिकों को 50 हज़ार रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर
स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध करवाने वाले इकलौते राज्य छत्तीसगढ़ में आज से स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई
रायपुर। देश में बगैर किसी वर्गीकरण के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध करवाने वाले इकलौते राज्य छत्तीसगढ़ में आज से स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी गई है।
देश का सभवंत छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है,जहां दुनिया के विकसित राष्ट्रों की तरह ही सभी नागरिकों का राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य बीमा है।
चिकित्सक रहे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की व्यक्तिगत पहल पर सभी नागरिकों यानी..आम नागरिक से लेकर मुख्यमंत्री तक..को स्वास्थ्य बीमा कवर देने वाली यह योजना लगभग पांच वर्ष पहले शुरू हुई थी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीबी रेखा के नीचे होने सहित कई अहर्ताओं के चलते डा.सिंह ने सभी को बीमा कवर देने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करवाई थी।
योजना को शुरू करते समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की तरह ही प्रत्येक परिवार को 30 हजार रूपए का बीमा कवर दिया गया था,लेकिन महंगाई बढ़ने आदि के चलते बीमारियों के उपचार की तय की गई राशि पर निजी अस्पताल इलाज करने से कतराने लगे थे।
मुख्यमंत्री ने एक जुलाई से सभी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रूपए का बीमा कवर देने का ऐलान किया था,लेकिन बीमा कम्पनी के निर्धारण में प्रक्रियागत दिक्कतों के चलते इसे आज से लागू किया जा रहा है।


