डाटा चोरी कर 500 लोगों से करोड़ों ठगने वाले पकड़े
सेक्टर-60 में लोगों का डाटा चोरी कर करीब 500 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले कॉलसेंटर का मंगलवार को सेक्टर-58 पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया

नोएडा। सेक्टर-60 में लोगों का डाटा चोरी कर करीब 500 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले कॉलसेंटर का मंगलवार को सेक्टर-58 पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। कॉलसेंटर में पांच युवतियां समेत 12 लोग काम करते थे।
पुलिस ने छापेमारी कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, सात लोग फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल व 12 लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुंबई निवासी सुनील उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। उसने एक माह पहले निजी वेबसाइट पर नौकरी के लिए अवेदन किया था। आवेदन करते समय सुनील ने अपना पूरा डाटा वेबसाइट पर डाल दिया था। यह डाटा नोएडा के सेक्टर-60 में चल रहे फर्जी कॉलसेंटर ने चोरी कर लिया। इस कॉलसेंटर से 15 दिन पहले एक युवती ने सुनील के पास फोन किया। युवती ने नोएडा की एक नामी कंपनी में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बदले में सवा लाख रुपये की मांग की। सुनील ने तुरंत युवती द्वारा बताए गए बैंक खाते में 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
शेष पैसे नौकरी लगने के बाद देना तय किया था। लेकिन जब एक सप्ताह बाद भी सुनील को नौकरी नहीं मिली तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उसने कॉलसेंटर पर फोन कर नौकरी के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपियों ने फोन नहीं उठाया। पीड़ित सोमवार को आरोपियों की तलाश में नोएडा पहुंच गया। उसने नोएडा में कॉलसेंटर की काफी तलाश की, लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं लग सका।
इसके बाद उसने थाना सेक्टर-58 में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पहले तो पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया। लेकिन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर ले ली। पीड़ित ने वह नंबर पर भी पुलिस को दे दिया, जिस नंबर से उसके बार फोन आया था। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मंगलवार को पुलिस ने मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर सेक्टर 60 स्थित कॉलसेंटर पर छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ लिया। जबकि, मुख्य आरोपी समेत साल लोग फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के वेशाली निवासी शोर, बिाहर के पटना निवासी निशांत, हरियाणा करनाल निवासी संदीप, अलीगढ़ निवासी नितिन, बिहार निवासी विनय के रूप में हुई है। कॉलसेंटर का मालिक इंदिरापुरम निवासी स्वाधीन व उसकी पार्टनर एकता शर्मा समेत पांच अन्य युवतियां फरार हैं। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक बैंक खाते खुलवा रखे थे। पुलिस ने सभी खातों को बंद करा दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदिरापुर निवासी स्वाधीन छह माह पहले एकता शर्मा के साथ मिलकर यह कॉलसेंटर खोला था। पुलिस के अनुसार आरोपी छह माह नौकरी का झांसा देकर अब तक 500 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। संचालक स्वाधीन अपने कर्मचारियों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह तनख्वाह देता था।


