Top
Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन के दौरान बेच दी शराब की 500 पेटिया, आखिर कहां गायब हो गई प्रीमियम शॉप की महंगी शराब

एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है तो वहींए दूसरी ओर राजधानी रायपुर के एक प्रीमियम शराब दुकान से 500 पेटी शराब गायब होने का मामला सामने आया है

लॉकडाउन के दौरान बेच दी शराब की 500 पेटिया, आखिर कहां गायब हो गई प्रीमियम शॉप की महंगी शराब
X

रायपुर। एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है तो वहींए दूसरी ओर राजधानी रायपुर के एक प्रीमियम शराब दुकान से 500 पेटी शराब गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऑडिट में महंगी शराब की करीब 500 पेटी में गड़बड़ी होने का खुलासा हुआ है। वही शराब की पेटी गायब होने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं कि शराब जमीन निगल गई या आसमान मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थिति शराब दुकान में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी है। वहींए जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि यहां से 500 पेटी महंगी शराब गायब है। शराब की पेटियां गायब होने के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि शराब की पेटियों को लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे बेच दिया गया है। वहीं इस मामले में एक होटल व्यवसायी के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इस बात का खुलासा होना बाकि है कि इस कांड में अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं या नहीं।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी में शराब की धड़ल्ले से तस्करी हुई है। इस दौरान 900 रुपए की शराब 2500 रुपए तक बेची गई है और 2 हजार रुपए की शराब को 4000 रुपए तक में बेचा गया है। गौर करें तो पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान शहर के कई बड़े होटलों और पब में शराब की पार्टी का खुलासा हुआ था। मामले में खुलासा होने के बाद भी पुलिस ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछली बार भी एक होटल कारोबारी की संलिप्तता सामने आई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it