50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भेजा जेल
अपराध जांच शाखा पुलिस ने संगीन वारदातों में शामिल व 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश गांव घाघोट निवासी राधे को गिरफ्तार किया है
पलवल। अपराध जांच शाखा पुलिस ने संगीन वारदातों में शामिल व 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश गांव घाघोट निवासी राधे को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत ने पांच साल से भगोड़ा घोषित कर रखा है। शातिर बदमाश के खिलाफ वर्ष 2007 में पलवल में तीन मोर मारने का मामला दर्ज है। इस केस में वह वांछित चल रहा था। वहीं वर्ष 1994 से राधे की एक अपहरण के मामले में सीबीआइ तलाश कर रही थी।
पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआइए) के प्रभारी विश्वगौरव ने बताया कि चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घाघोट निवासी राधे पुत्र दानी पर कई संगीन वारदातों के मामले दर्ज है। राधे पर वर्ष 2007 में चांदहट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ था। वर्ष 2012 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।
इंस्पेक्टर विश्व गौरव के अनुसार वर्ष हसनपुर थाना पुलिस ने नौ जून 1994 को राधे व उसके छह साथियों के खिलाफ गांव बड़ौली निवासी गिरधारी का अपहरण करने का मामला दर्ज किया था। अपहरण हुए व्यक्ति का अब तक भी कोई सुराग नही लगा है।
इस संबंध में दिल्ली सीबीआई द्वारा जांच जारी है तथा दिल्ली सीबीआइ ने आरोपी राधे पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। सीबीआइ ने अप्रैल महीने में जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था।
सहायक उपनिरीक्षक अजीत नागर, भुपेंद्र, हकमुद्दीन, अभयपाल व सुरेंद्र भड़ाना पर आधारित टीम का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शनिवार को आरोपी को उसी के गांव से काबू कर लिया। आरोपी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


