गोण्डा में 50 हजार का इनामी गिरोह सरगना हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की गोण्डा जिला पुलिस ने परसपुर क्षेत्र से अन्तरजिला गिरोह के सरगना 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश ज्ञानचंद्र पासी को गिरफ्तार

गोण्डा। उत्तर प्रदेश की गोण्डा जिला पुलिस ने परसपुर क्षेत्र से अन्तर जिला गिरोह के सरगना 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश ज्ञानचंद्र पासी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने आज जानकारी दी। उन्होंने कहा सोमवार को पसका मोड़ के निकट से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे बदमाश ज्ञानचंद्र को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश गिरोह बनाकर गोण्डा,बाराबंकी,बहराइच और उसके आसपास के जिलों में लूट ,हत्या और डकैती जैसे अपराधों को अंजाम देता था।
उन्होंने कहा कि इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न जिलो में 34 मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
उन्होंने बताया कि ज्ञानचंद्र पासी पिछले तीन साल से गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25 हजार का पुरस्कार दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


