50 फीसद जनसंख्या है पानी से वंचित,जल सरंक्षण जरुरी: सतेन्द्र मिश्रा
नागरिक उडडयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतेन्द्र मिश्रा ने जल संचयन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश की 50 फीसद जनसंख्या को आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा

सहारनपुर। नागरिक उडडयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतेन्द्र मिश्रा ने जल संचयन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश की 50 फीसद जनसंख्या को आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है।
मिश्रा ने कहा कि अपनी भावी पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखकर हमें जल संचयन और इसके संरक्षण पर गहराई के साथ ध्यान देना होगा और साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करनाहोगा।
मिश्र सोमवार को यहां सर्किट हाउस में जल शक्ति अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दल की अगुवाई कर रहे मिश्र ने कहा कि वर्षा जल संग्रह तालाबों को पुनर्जीवित किया जाना वृक्षारोपण और चैक डैम बनाने की ओर खास ध्यान देना होगा।
बैठक में जिलाधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि सहारनपुर में 297 तालाबों के पुनर्रूद्धार एवं सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है। साथ ही अनियंत्रित जल प्रवाह को रोकने के लिए छह चैक डैम बनाया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पांवधोई नदी और हिंडन नदी के जल प्रवाह को सुचारू बनाने पर काम कर रहा है। जिले में करीब 30 लाख पौधा रोपण किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। हिंडन नदी के किनारे 68 गांवों में पौधारोपण किया जायेगा और सरकारी स्कूलों में तीन लाख पौधे लगाये जायेंगे।
पीएमओ कार्यदल जिले के सभी नौ डार्क ब्लाकों का निरीक्षण करेगा। यह दल अगस्त एवं सितम्बर में भी जिले का दौरा कर जल संरक्षण की प्रगति की समीक्षा करने का काम करेगा।


