जौनपुर पहुंचे निजामुद्दीन धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले 50 लोग
दिल्ली निजामुद्दीन में धार्मिक समारोह के बाद उत्तर प्रदेश के जौनपुर लौटे 50 लोगों को चिन्हित कर शिया कॉलेज में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा

जौनपुर । दिल्ली निजामुद्दीन में धार्मिक समारोह के बाद उत्तर प्रदेश के जौनपुर लौटे 50 लोगों को चिन्हित कर शिया कॉलेज में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन से मंगलवार को बस द्वारा 50 लोग जौनपुर पहुंचे। धार्मिक कार्यक्रम में मलेशिया, अफगानिस्तान, म्यांमार,थाईलैंड,श्रीलंका समेत देश के सभी राज्यों से लोग शामिल हुए थे। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बाद इसमें शामिल होने वालों की तलाश का काम शुरू किया गया है।
सिंह ने बताया कि यहां पहुंचे लोगो तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे है। इन लोगो को शिया काॅलेज में क्वारेंटाइन में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ इन लोगो का पता, ठीकाना और दिल्ली कब गये, वहां से कहा कहा गये समेत अन्य बिन्दुओं की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला एवं अपर जिला अधिकारी (राजस्व) डॉ सुनील वर्मा को निर्देश किया गया है।
उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन के सिद्धांत का पालन न/न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।


