सड़क दुर्घटना में 50 यात्री घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 50 से अधिक यात्री घायल

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 50 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं और इनमें अधिकतर छात्र शामिल हैं।
पुलिस ने आज कहा कि यह बस पिवली से वाडा जा रही थी और उसी समय यह हादसा हुआ। घायल छात्रों को वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें दो की हालत काफी गंभीर है। यह हादसा सुबह सात बजे जांबुलपाडा के नजदीक हुआ।
सूत्रों ने बताया कि सड़क पार कर रही एक बालिका को बचाने की कोशिश में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और यह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क के विपरीत दिशा में जाकर झाड़ियों में घुस गई। इस बस में वाडा के दो कालेजों के छात्र थे।
सूत्रों ने बताया कि बस चालक विनायक जाधव का मोटर वाहन कानून और भारतीय दंड़ संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।


