कोयला खनन बढ़ाने के लिए 50 नए कोल ब्लॉक की नीलामी होगी : वित्तमंत्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोयला को क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोलने का एलान करते हुए कहा कि कोयले की कमर्शियल माइनिंग की जाएगी और कोल इंडिया लिमिटेड की खदानें भी निजी क्षेत्र को दी जाएंगी

नई दिल्ली । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोयला को क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोलने का एलान करते हुए कहा कि कोयले की कमर्शियल माइनिंग की जाएगी और कोल इंडिया लिमिटेड की खदानें भी निजी क्षेत्र को दी जाएंगी। इससे कोयला क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयले का खनन बढ़ाने के लिए 50 नये कोल ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।
Around 50 new coal blocks will be offered immediately, only upfront payment with a ceiling will be the eligibility condition
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 #MaskYourself 😷 (@PIBMumbai) May 16, 2020
- MoS @ianuragthakur #AatmaNirbharEconomy pic.twitter.com/rMbZtUr2Fh
उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोयला का आयात घटाने की कोशिश की जाएगी। कोयला खनन को बढ़ा देने के लिए बुनियादी संचरना के विकास के लिए सरकार 50000 रुपये खर्च करेगी।


