राजधानी पटना से 50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त
बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर इलाके के एक मकान से करीब पचास लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है

पटना। बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर इलाके के एक मकान से करीब पचास लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर इंदिरा नगर मुहल्ले में एक मकान पर की गयी छापेमारी के दौरान राजेश यादव उर्फ करीमन, सोनू कुमार, गणेश कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी के दौरान 250 ग्राम ब्राउन शुगर, वजन करने वाली मशीन, पैकिंग के काम में आने वाले सफेद कागज, पारदर्शी मास्किंग टेप, मोबाइल फोन, 12000 रुपये नकद और एक दोपहिया वाहन जब्त किये गयेे हैैं।
सूत्रों ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। बाजार में बिक्री के लिए करीब 100 छोटे तैयार पैकेट भी मौके से जब्त किए गए। ब्राउन शुगर की आपूर्ति करने वाला सरगना राजेश है। गिरफ्तार राजेश, सोनू और गणेश परसा बाजार थाना क्षेत्र के न्यू इतवारपुर के रहने वाले हैं जबकि संतोष पटना जिले के परसा बाज़ार थाना क्षेत्र के कुरथौल का रहने वाला है।


