महंगाई भत्ता 17 फीसदी बढ़ने से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार पर तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को त्योहार पर तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया है।
📡LIVE Now #Cabinet Briefing by Union Minister @PrakashJavdekar
— PIB India (@PIB_India) October 9, 2019
at Shastri Bhawan, #NewDelhi
Watch on #PIB's
YouTube: https://t.co/ifeUVGLNib
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qvhttps://t.co/670sOskXH1
कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों को इससे लाभ होगा।
#Cabinet कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को 5 फीसदी बढ़ाने का निर्णय, इस फैसले से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे @PIB_India @PIBHindi @MIB_Hindi @airnewsalerts pic.twitter.com/x84QPlN7Vr
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 9, 2019
जावड़ेकर ने कहा कि पहले डीए 2-3 प्रतिशत तक बढ़ा है, लेकिन इस बार इसे एक ही बार में पांच प्रतिशत बढ़ाया गया है।
#Cabinet 5,300 विस्थापित कश्मीरी परिवारों को 5.5 लाख रुपए दिए जाएंगे@DDNewsHindi @PIB_India @MIB_India @BJP4India pic.twitter.com/5vNCwJeIUr
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 9, 2019
जावड़ेकर ने कहा, "सरकारी कर्मचारियों के लिए यह दीवाली का तोहफा है।"
डीए बढ़ाने से सरकार पर 16,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। यह निर्णय जुलाई 2019 से प्रभावित माना जाएगा।


