Top
Begin typing your search above and press return to search.

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार इनाम

कोरबा ! नाबालिक का अपहरण एवं देह व्यापार कराने तथा बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार इनाम
X

नाबालिग का अपहरण व बलात्कार का मामला
कोरबा ! नाबालिक का अपहरण एवं देह व्यापार कराने तथा बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है।
जिला पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत निवासी श्रीमती रचना राजवाड़े की नाबालिक भतीजी को एक अन्य महिला पूनम यादव ऊर्फ अन्नू द्वारा देह व्यापार में धकेलने हेतु बेच दिया गया था। 9 मई 2016 को रचना राजवाड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने 27 जुलाई को ईलाहाबाद से नाबालिक को बरामद किया। प्रकरण में किशोरी के बयान और उसके साथ घटित घटना के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 211/16 पर धारा 363, 368, 370, 372, 373, 376, 376घ, 201, 34 भादवि, 4 पाक्सो एक्ट, 75 जेजे एक्ट कायम कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी महेन्द्र सिंह टूरेजा पिता सावन सिंह 40 वर्ष निवासी एलआईजी 52 आरपीनगर अपराध दर्ज होने के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए निवास और हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई किन्तु पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रिग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 में निहित प्रावधानों के तहत घोषणा की हैै कि फरार आरोपी महेन्द्र सिंह के संबंध में उसकी गिरफ्तारी के लिए महत्वपूर्ण सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने वाले को 5 हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
यहां पर दें सूचना
पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा करते हुए बताया कि आरोपी महेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुष्ट सूचना देने पुलिस कंट्रेाल रूम के मोबाईल नंबर 9479193399, फोन नंबर 07759-222483 अथवा पुलिस सहायता केन्द्र रामपुर के फोन नंबर 7440968480 पर संपर्क किया जा सकता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it