Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 24 घंटे में 5 हजार 29 संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा, 8 मौत

आज फिर प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। कुल टेस्ट 47 हजार 124 हुए। इस तरह पॉजिटिविटी रेट 10.67 प्रतिशत रहा। फिर सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 24 घंटे में 5 हजार 29 संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा, 8 मौत
X

रायपुर। आज फिर प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। कुल टेस्ट 47 हजार 124 हुए। इस तरह पॉजिटिविटी रेट 10.67 प्रतिशत रहा। फिर सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले। इनकी संख्या 1 हजार 183 रही। मौत के आंकड़े में कमी दिखाई दी। आज प्रदेश में कुल 8 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। इसमें 2 मौतें बस्तर में हुई। उधर सुबह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जांच सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मरीजों की पहचान हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का फोकस जांच का दायरा बढ़ाने की ओर है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच 3 लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई ।

प्रदेश भर में इस वक्त रोजाना औसतन 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है। पिछले महीने ये एवरेज 20 हजार 256 था। दिसम्बर के मुकाबले जवनरी में करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण स्थिर ह लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 15 मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर के दौरान किसी एक दिन हुई मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। डेथ ऑडिट रिपोर्ट से सामने आया है कि अब तक 13 हजार 697 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है। इनमें से इस महामारी से जान गंवाने वालों में से 65.37 लोगों को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। डायरेक्टर एपिडेमिक कंट्रोल डॉ सुभाष मिश्रा ने बतायाए गंभीर बीमारी के चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हजार 953 है।

जबकि सिर्फ संक्रमण के चलते 4 हजार 743 लोगों की जान प्रदेश में जा चुकी है। मरने वालों में 4882 की उम्र 46 से 60 साल के बीच पाई गई है। यह एक आयु वर्ग के बीच सबसे अधिक मौत है। मई 2020 में प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत से लेकर अब तक 15 साल तक के 60 बच्चों की भी मौत हो चुकी है। तीसरी लहर में मौतों का आंकड़ा अभी तक कम रहा है लेकिन पिछले एक सप्ताह से 7 से अधिक मौतें रिपोर्ट हो रही हैं। गुरुवार को हुई मौतों में पांच लोग रायपुर के ही शामिल हैं। दुर्ग बलौदा बाजार कोरबा और जांजगीर.चांपा में दो.दो लोगों की जान गई है। वहीं बिलासपुर और कोरिया के एक.एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें से चार लोगों की मौत केवल कोरोना की जटिलताओं से हुई है।

थमता दिख रहा है संक्रमण

रोज मिल रहे मरीजों के लिहाज से संक्रमण थमता दिख रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में 52 हजार 411 सैंपल लिए गए। वहीं 5 हजार 649 नए लोगों में संक्रमण की पहचान हुई। इस मान से संक्रमण दर 10.78 बना हुआ है। 19 जनवरी को 54 हजार 600 सैंपल पर 5 हजार 625 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। यानी उस दिन संक्रमण दर 10.30 रहा। 18 जनवरी को संक्रमण दर 11.17 थी। वहीं 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की औसत संक्रमण दर 12.02 थी।

99 लोगों को लग चुकी कोरोना टीके की एक खुराक

छत्तीसगढ़ 18 साल से अधिक के 99: लोगों को कोरोना टीके की एक खुराक लग चुकी है। वहीं 68 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 साल के 55 से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

रायपुर जिले में मिले मरीज

24 संक्रमित शंकर नगर में, 8 सिविल लाइन 6 माना कैंप, 7 समता कॉलोनी, 4 चौबे कॉलोनी, 10 श्याम नगर , 6 कृष्णा नगर, 9 सुंदर नगर, 37 टाटीबंध, 22 तेलीबांधा, 3 फाफाडीह, 36 मोवा, 22गुढिय़ारी, 2 अश्विनी नगर, 2 इंद्रप्रस्थ, 10 रायपुरा, 20 देवेंद्र नगर शदाणी दरबार 19 सद्दू, 10 पंडरी 12 कुशालपुर, 9 कचना,10 सरोना, 4 डगनिया, 7 चंगोरा भाटा, एक मोहबा बाजार, 30 भाटा गांव, 12 प्रोफेसर कॉलोनी, 21 डीडी नगर, सात कटोरा तालाब, 5 अमलेश्वर, 1 रोहिणी पुरम, 5 कमल विहार, 13 नया रायपुर, 6 अनुपम नगर, 8 शिवानंद नगर, 12 न्यू राजेंद्र नगर, 15 तिल्दा, 10 पचपेड़ी नाका, 38 आरंग , 9 अभनपुर, 7 पंडरी, 6 पुरानी बस्ती, 7 शैलेंद्र नगर, 5 महावीर नगर, 10 पचपेड़ी नाका, 7जगोर शोरूम तेलीबांधा, 5 बिरगांव, 13 पुलिस लाइन, 21 अमलीडीह, 7 भिलाई, 1 बूढ़ा तालाब, 7 बुढ़ापारा, 10 श्याम नगर, 2 सदर बाजार 8 वीआईपी रोड, 2 मंदिर हसौद, 2 गीतांजलि नगर, 6 साकरा, तीन सेजबहार में मिले।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it