5 राज्यों के चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल नही हैं : राजनाथ
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल नहीं हैं

मथुरा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल नहीं हैं।
श्री सिंह ने रविवार को यहां जीएलए विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधानसभा के इन चुनावों को लोकसभा के चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए क्योकि फाइनल तो फाइनल ही है। उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि पांच राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कैसी स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास तो यही रहा कि उसे कामयाबी मिले तथा यह विश्वास भी है कि मिलनी भी चाहिए । उनका कहना था कि ’’परिणाम की प्रतीक्षा कीजिये’’।
श्री सिंह से जब यह कहा गया कि सभी युद्ध समझौते से समाप्त होते हैं ऐसे में पाकिस्तान से बात क्यों नही की जा रही है , तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चलेंगी। पाकिस्तान पहले या तो आतंकवाद रोके या आतंकवाद रोकने का भरोसा दिलाए तो बात होगी।
उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में अपने को असहाय पाता है तो उसे अफगानिस्तान का अनुशरण करना चाहिए , जहां पर तालिबान पर नियंत्रण करने के लिए उसने अमेरिका की मदद ली है। यहां पर ऐसी ही मदद अपने पड़ोंसी देश भारत से ली जा सकती है।
श्री सिंह ने बुलंदशहर की घटना में एक सैनिक काे आरोपी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि यह राज्य का मामला है और इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देख रहे हैं । वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। राम मंदिर निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर तो बनना ही चाहिए।


